Post date: Dec 5, 2014 10:16:59 AM
मेरी शादी को हुए करीब छ्ह साल हो गए थे पर मेरे कोई बच्चा नहीं था. मैं काफी परेशान था .मैंने काफी जगह इलाज किया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. बच्चे कि चाह में मैंने नेट में सर्च किया तो मैंने डाक्टर रीचा कटियार जी कि वेबसाइट में गया। वहाँ से मैंने उनका मोबाइल नंबर लिया और उनसे मिला। मिलने के बाद उन्होंने मेरी बीवी कि जांच की और आई वी ऍफ़ किया। आज मेरी बीवी भगवान कि कृपा और डॉक्टर रीचा कटियार जी कि मेहनत से गर्भवती है और मैं बार बार डॉक्टर रीचा कटियार जी मैडम का नमन करता हूँ जिनकी वजह से में आज इतना खुश हूँ. अगर कोई भाई बन्धुं बच्चे के लिए परेशान हों तो वे मैडम से अवश्य मिलें और अपना खुशमय जीवन यापन करे